Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. यूपी के कई जिलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बंद किए गए सभी स्कूल, प्रशासन ने लिया फैसला

यूपी के कई जिलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के बंद किए गए सभी स्कूल, प्रशासन ने लिया फैसला

यूपी के कई जिलों में आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर सभी बोर्डों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 13, 2024 18:30 IST, Updated : Sep 13, 2024 18:38 IST
schools closed
Image Source : FILE PHOTO School Closed

देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण आम जनमानस परेशान हैं। यूपी के भी कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे लोगों को खासा परेशानी हो रही है। आज मौसम विभाग ने बुलन्दशहर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में  जिला प्रशासन ने बच्चों के हितों को देखते एक बड़ा फैसला लिया है।

IMD ने जारी किया अलर्ट

बुलंदशहर में आईएमडी ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 14 सितम्बर को कक्षा सरकारी व गैर-सरकारी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह घोषणा की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिया कि नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी स्कूलों में 14 सितंबर को छुट्टी रहेगी।

क्या कहा नोटिस में?

नोटिस में कहा गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के अनुपालन में मौसम विभाग के मुताबिक, भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक से सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त व सहायता प्राप्त (सभी बोर्ड) स्कूलों में 14 सितंबर को अवकाश घोषित किया जाता है। इस बीच स्कूल बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस चला सकते हैं।Notice

Image Source : INDIA TV
Notice

इन जिलों में भी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी है। शुक्रवार सुबह से ही राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। इसे देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस, बहराइच, इटावा और सीतापुर में कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य में बंद कर दिए गए कई जिलों के स्कूल, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement