झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस फैसले का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों के हेडमास्टरों और प्रिंसिपलों को भेजा है। आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के शपथग्रहण समारोह आयोजित होने वाले हैं। ऐसे में जिले में काफी भीड़ होगी जिस कारण जिले के सभी स्कूल व मदरसे बंद रहेंगे।
मोराबादी में आयोजित हो रहा समारोह
आगे आदेश कॉपी में कहा गया कि 28 नवंबर को सीएम और मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथग्रहण समारोह मोराबादी में आयोजित हो रहा है। इस समारोह में सभी राज्यों से करीबन 1 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में आने वाले लोग अपने निजी वाहन या फिर बस आदि से आएंगे, जिस कारण शहर में जाम की स्थिति बनने की संभावना है।
बच्चों के हित को देखते हुए लिया गया फैसला
ऐसी स्थिति में स्कूल खुले रहने के कारण स्कूल बस से आने वाले छात्रों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ सकता है जो बच्चों के हित में उचित प्रतीत नहीं होता है। ऐसे में पैरेंट्स के द्वारा फोन कल स्कूल बंद रखने का अनुरोध किया जा रहा है। इस कारण बुधवार यानी 28 नवंबर को छात्र हित एवं पैरेंट्स के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए जाते हैं। यह आदेश जिले के सभी स्कूलों और मदरसों के लिए जारी किया गया है।
कौन-कौन हो सकता है शामिल?
जानकारी दे दें कि बुधवार को जेएमएम के चीफ हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। बता दें कि 2024 की विधानसभा चुनाव में इस बार जेएमएम की अगुवाई में इंडिया गठबंधन ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। इस समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में अचानक सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने का लिया फैसला, जानें क्या है कारण
दिसंबर में कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां? जानें यहां