Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. इस राज्य में 17 अक्टूबर तक बंद किए गए सभी स्कूल व कॉलेज, जानें सरकार ने क्यों दिए हैं आदेश

इस राज्य में 17 अक्टूबर तक बंद किए गए सभी स्कूल व कॉलेज, जानें सरकार ने क्यों दिए हैं आदेश

तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिल रही है। साथ ही आंध्र प्रदेश में ही बारिश की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सरकार ने स्थिति को भांपते हुए सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Oct 15, 2024 8:25 IST, Updated : Oct 15, 2024 8:25 IST
School Closed
Image Source : FILE PHOTO School Closed

एक तरफ देश के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है वहीं, दूसरी तरफ कई राज्यों में घनघोर बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। साथ ही एयर पॉल्यूशन ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार में एक तरफ ठंड की शुरुआत हो रही है, तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश से लोगों का जीना दूभर होता दिख रहा है। तमिलनाडु के चेन्नई में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इसे देखते हुए आज तमिलनाडु के स्कूल व ऑफिस सब बंद हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश में भी सरकार ने 17 अक्टूबर तक की एक साथ छुट्टी घोषित कर दी है।

17 अक्टूबर तक बंद

बता दें कि आंध्र प्रदेश के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते राज्य सरकार ने प्रभावित इलाकों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। सरकार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि तिरुपति, चित्तूर, नेल्लोर और प्रकाशम जैसे अन्य जिलों में स्कूल 17 अक्टूबर, 2024 तक बंद रहेंगे।

जारी हुआ अलर्ट

IMD ने आने वाले गुरुवार तक आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। ये बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में बन रहे कम दबाव के सिस्टम के कारण हो रहा है, जो मजबूत होकर तट की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे पूरे राज्य में तेज बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी अलर्ट के मुताबिक, कृष्णा, बापटला, नेल्लोर, प्रकाशम, तिरुपति और चित्तूर जैसे जिलों में गुरुवार तक भारी बारिश होने की संभावना है, यहां हवा की गति 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके अलावा, श्री सत्यसाई, अन्नामैया और वाईएसआर जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अंदेशा है।

राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को प्रारंभिक चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्हें निचले इलाकों में संभावित बाढ़ के लिए तैयार रहने का आग्रह किया गया है। खतरनाक समुद्री परिस्थितियों के कारण मछुआरों को तट से दूर रहने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:

अब होगी और भी बेहतरीन पढ़ाई! बनाए जाएंगे 3 AI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस; आज शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement