Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. हरियाणा के इस जिले में बंद हुईं 12वीं तक सभी फिजिकल क्लास, जानें कब तक के लिए जारी हुआ आदेश

हरियाणा के इस जिले में बंद हुईं 12वीं तक सभी फिजिकल क्लास, जानें कब तक के लिए जारी हुआ आदेश

बढ़ते प्रदूषण की वजह से खराब होते AQI को देखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम में 12 वीं कक्षा तक की सभी फिजिकल क्लासों को बंद कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: November 19, 2024 8:32 IST
गुरुग्राम में 12 वीं कक्षा तक की सभी फिजिकल क्लासेज बंद (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : PEXELS गुरुग्राम में 12 वीं कक्षा तक की सभी फिजिकल क्लासेज बंद (प्रतीकात्मक फोटो)

बढ़ते प्रदूषण की वजह से खराब होते AQI को देखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम में 12 वीं कक्षा तक की सभी फिजिकल क्लासों को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में एक ऑफिशियल ऑर्डर जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक हरियाणा के निर्देशों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति का आकलन करने के बाद, जिला गुरुग्राम में 12 वीं कक्षा तक की सभी भौतिक कक्षाएं 19 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक (या तब तक) निलंबित रहेंगी।

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिया गया है। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा इसे लेकर आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि खराब एयर क्वालिटी के कारण फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगे और ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं चलेंगी। 

यूपी के इन जिलों में भी स्कूल बंद 

गौतमबुद्धनगर के अलावा मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मेरठ में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस बाबत आदेश जारी किया। जारी किए गए आदेश के अनुसार अग्रिम आदेशों तक जिले में स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

बता दें कि बीते कल सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, कि दिल्ली- एनसीआर में 12वीं तक की सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड में होंगी। जिसके बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच 10वीं और 12वीं की क्लासेस भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। बता दें कि पहले दिल्ली सरकार ने क्लास 10 और 12 को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं को बंद कर ऑनलाइन मोड में करने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें- JEE Main 2025 के लिए खत्म होने वाले हैं आवेदन, लास्ट डेट करीब; जल्द कर दें अप्लाई 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement