देश के कई हिस्सों में इन दिनों मानसून अपना कहर बरपा रहा है। ऐसे में वहां की सरकार व प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। इसी के तहत आज उत्तराखंड की राजधानी में आईएमडी ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के हित में फैसला लिया है। प्रशासन ने कहा है कि देहरादून में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।
क्या कहा गया नोटिस में?
जिला प्रशासन के जारी आदेश में कहा गया कि आईएमडी देहरादून और एनडीएमए ने 30 जुलाई को अलर्ट जारी किया कि 31 जुलाई को देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने या बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आगे कहा गया कि अभी जिले में भारी बारिश के कारण संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में जिले में कक्षा 1 से12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में 31 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
इन जिलों में भी अलर्ट
IMD ने देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने आगे कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें, साथ ही भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन हो या फिर रात हर समय में सतर्क रहें।
(इनपुट- हिमांशु)
ये भी पढ़ें:
रिटायर्ड IAS अधिकारी प्रीति सूदन बनी यूपीएससी की नई चेयरपर्सन