AISSEE 2025: जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल(कक्षा 6 और कक्षा 9) में कराना है उन सभी के लिए ये खबर बेहद फायदेमंद साबित होगी। बता दें कि सैनिक स्कूल (कक्षा 6 और कक्षा 9) में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा(AISSEE 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। जो लोग इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे सभी इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार AISSEE 2025 के लिए 13 जनवरी तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
अब सवाल आता है कि इसके लिए एज क्राइटेरिया क्या है? तो ऐसे में हम आपको इस खबर के माध्यम से इस जानकारी से अवगत कराते हैं।
क्या है आयु सीमा?
कक्षा VI के लिए
- आयु सीमा: 31 मार्च, 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच (1 अप्रैल, 2013 और 31 मार्च, 2015 के बीच जन्मे)
- लड़के और लड़कियों दोनों के लिए
कक्षा IX के लिए
- आयु सीमा: 31 मार्च, 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच (1 अप्रैल, 2010 और 31 मार्च, 2012 के बीच जन्मे)
- किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा VIII उत्तीर्ण होना चाहिए
क्या है आवेदन शुल्क?
सामान्य, ओबीसी-एनसीएल, रक्षा और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 650 रुपये है।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर आवेदन के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन का एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार उस पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।
अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें- UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? आवेदन शुरू