Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. AISSEE 2025 के आवेदन में आज से कर सकेंगे सुधार, आज खुलेगी करेक्शन विंडो; जानें लास्ट डेट

AISSEE 2025 के आवेदन में आज से कर सकेंगे सुधार, आज खुलेगी करेक्शन विंडो; जानें लास्ट डेट

AISSEE 2025 के आवेदन में सुधार करने के लिए आज करेक्शन विंडो खोल दी जाएगी। आइए जानते हैं कि इसके आवेदन में कब तक सुधार किया जा सकता है। दूसरी भाषा में कहें तो सुधार करने की लास्ट डेट क्या है? आइए जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 26, 2025 11:53 IST, Updated : Jan 26, 2025 11:55 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूल (कक्षा 6 और कक्षा 9) में कराने के लिए AISSEE 2025 के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक खबर है। AISSEE 2025 के आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो को आज खोल दिया जाएगा। ऐसे में जो AISSEE 2025 के आवेदन में सुधार करने के इच्छुक हैं वे सभी करेक्शन विंडो के खुलने के बाद बदलाव कर सकेंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है- exams.nta.ac.in/AISSEE। 

सुधार करने की लास्ट डेट क्या है?

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे सभी 28 जनवरी तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा भारत भर के 190 शहरों में ओएमआर शीट का उपयोग करके ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। 

एग्जाम पैटर्न

कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में 125 प्रश्न होंगे। पेपर में चार विषय शामिल होंगे: भाषा, गणित, बुद्धि और सामान्य ज्ञान। परीक्षा में 300 अंकों के लिए 125 प्रश्न होंगे। भाषा, बुद्धि और सामान्य ज्ञान अनुभागों में प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक होंगे, अर्थात इन अनुभागों में कुल अंक 50-50 होंगे। गणित में 150 अंकों के लिए 50 प्रश्न होंगे।

कक्षा 9 के प्रश्नपत्र में 400 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे। कक्षा 9 की परीक्षा में गणित, बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय शामिल हैं। गणित अनुभाग में 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक 4 अंक का होगा। शेष चार खंडों में 25 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक 2 अंक का होगा।

एज लिमिट?

AISSEE कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च को 10-12 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उनका जन्म 1 अप्रैल, 2013 और 31 मार्च, 2015 (दोनों दिन शामिल) के बीच होना चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बालिकाएं पात्र हो सकती हैं।

वहीं, 31 मार्च, 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार (अर्थात जिनका जन्म 1 अप्रैल, 2010 और 31 मार्च, 2012 के बीच हुआ हो) कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं।शेष चार खंडों में 25 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक 2 अंक का होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement