
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 8 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी aiimsexams.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 17 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। एम्स जल्द ही NORCET 8 परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड आदि के बारे में और जानकारी जारी करेगा।
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- अपने आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर दें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तिथि- 24 फरवरी 2025
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट- 17 मार्च 2025
क्या है आवेदन करने की पात्रता?
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना जरूरी है।
- अभ्यर्थी ने 50 बेड के हॉस्पिटल में 2 वर्ष तक कार्य किया हो।
- कैंडिडेट्स की मिनिमम एज 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भारत के किस राज्य में नहीं है एक भी रेलवे स्टेशन? जानें