AIIMS INICET July 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस(AIIMS) ने एम्स आईएनआई एसएस एंट्रेंस टेस्ट(AIIMS INICET) जुलाई 2023 के लिए आवेदन की लीस्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। AIIMS ने INICET PG जुलाई 2023 के लिए अब आवेदन करने की लास्ट डेट को 7 अप्रैल तक बढा दिया है। इसके लिए जो इच्छुक कैंडिडेट्स अब तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
AIIMS द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदक 7 अप्रैल 2023 तक अस्वीकृत छवियों में सुधार की तारीख तक नया मूल पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। सुधार विंडो 4 अप्रैल को खोली गई थी और 7 अप्रैल, 2023 को बंद हो जाएगी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गैए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले कैंडिडेट्स एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध AIIMS INICET जुलाई 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें
ये भी पढ़ें- CRPF Recruitment 2023: 1.30 लाख पदों पर होगी भर्ती, गृह मंत्रालय ने किया ऐलान
NEET UG 2023 के लिए आज खत्म हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई