AIIMS INI SS January 2025 counselling: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एम्स INI SS जनवरी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो उम्मीदवार DM/MCH/MD(HA) कोर्स के लिए INI-SS जनवरी 2025 सत्र काउंसलिंग शेड्यूल देखना चाहते हैं, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कितने राउंड में होगी काउंसलिंग?
काउंसलिंग तीन राउंड में होगी: राउंड 1, राउंड 2 और राउंड 3।
- जारी किए गए काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, पहले राउंड की चॉइस फिलिंग 16 दिसंबर को शुरू हुई और 22 दिसंबर 2024 को समाप्त होगी। संस्थान आवंटन की राउंड 1 की घोषणा 26 दिसंबर 2024 को की जाएगी। आवंटित संस्थान की ऑनलाइन स्वीकृति 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक की जा सकती है। उम्मीदवार आवंटित संस्थान में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक रिपोर्ट कर सकते हैं और दस्तावेज, सुरक्षा जमा राशि जमा कर सकते हैं।
- राउंड 2 संस्थान आवंटन की घोषणा 16 जनवरी, 2025 को की जाएगी। आवंटित संस्थान की ऑनलाइन स्वीकृति 17 जनवरी से 23 जनवरी, 2025 तक की जाएगी। उम्मीदवार आवंटित संस्थान को 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक रिपोर्ट कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज व सुरक्षा जमा राशि जमा कर सकते हैं।
- राउंड 3 संस्था आवंटन की घोषणा 4 फरवरी 2025 को की जाएगी।
AIIMS INI SS January 2025 counselling: कैसे करें चॉइस फिलिंग
नीचे बताए गए स्टेप्ल को फॉलो करके उम्मीदवार चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार एडमिशन लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
- उम्मीदवार अब INI SS लिंक पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा।
- इसके बाद अब पंजीकरण विवरण दर्ज करें और खुद को पंजीकृत करें।
- एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें- रेल में टिकट कौन चेक करता है, TC या TTE? जानें क्या है दोनों में अंतर