Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. ओल्ड राजेंद्र नगर घटना के बाद लाइसेंस प्राप्त लाइब्रेरी ने दोगुनी बढ़ा दी अपनी फीस, छात्र दिखे परेशान

ओल्ड राजेंद्र नगर घटना के बाद लाइसेंस प्राप्त लाइब्रेरी ने दोगुनी बढ़ा दी अपनी फीस, छात्र दिखे परेशान

Rau's IAS कोचिंग सेंटर में हुई मौंतों के बाद एमसीडी ने कई कोचिंग सेंटर को सील कर दिया, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब लाइसेंस प्राप्त कई लाइब्रेरी ने अपनी फीस बढ़ा दी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: July 31, 2024 16:35 IST
UPSC- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रदर्शन करते हुए यूपीएससी छात्र

ओल्ड राजेंद्र नगर घटना के बाद यूपीएससी छात्रों के सामने नई मुसीबत खड़ी दिख रही है। यूपीएससी से जुड़ी लाइब्रेरिज ने छात्रों के लिए अपनी फीस दोगुनी कर दी है। यह जानकारी खुद तैयारी कर रहे छात्रों ने दी है। सिविल सेवा अभ्यर्थियों ने दावा किया कि ‘बेसमेंट’ में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर पर एमसीडी की कार्रवाई के बाद यहां ओल्ड राजेंद्र नगर और इसके आसपास के इलाकों में लाइसेंस प्राप्त कई लाइब्रेरी ने अपनी फीस दोगुना कर दी है।

घटना के बाद एमसीडी ने की थी कार्रवाई

बता दें कि एमसीडी ने ओल्ड राजेंद्र नगर में उन बिल्डिंग्स पर कार्रवाई की है, जहां ‘बेसमेंट’ का इस्तेमाल लाइब्रेरी समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। नगर निगम ने यह कार्रवाई पिछले 27 जुलाई को इलाके के Rau's IAS कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में अवैध रूप से चल रही लाइब्रेरी में बारिश का पानी भर जाने के कारण 3 सिविल सेवा उम्मीदवारों की मौत के बाद की थी।

फीस कर दी गई दोगुनी

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा कि पहले लाइब्रेरी मालिक एक व्यक्ति से प्रति माह 2,000 रुपये से 3,000 रुपये फीस लेते थे, लेकिन इस हादसे के बाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अवैध रुप से संचालित लाइब्रेरी को सील किए जाने के बाद छात्रों के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं बचे होने का फायदा उठाते हुए लाइसेंस प्राप्त कई लाइब्रेरी के मालिकों ने फीस को दोगुना कर दिया है। वहीं, एक अन्य छात्र ने कहा कि राजेंद्र नगर के आसपास के इलाकों जैसे पटेल नगर में लाइब्रेरी में जाने वाले छात्रों से 4,000 रुपये से 5,000 रुपये तक फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है।

(इनपुट- PTI)

ये भी पढ़ें:

UPSC ने छीना पूजा खेडकर का IAS पद, साथ ही सभी परीक्षाओं के लिए कर दिया बैन

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वालों को अब इस राज्य में मिलेंगे एक लाख रुपये, जानिए क्या है एलिजिबिलिटी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement