Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार में स्कूलों के बाद अब कोचिंग सेंटर्स हुए बंद, सरकार ने जारी किया ये आदेश

बिहार में स्कूलों के बाद अब कोचिंग सेंटर्स हुए बंद, सरकार ने जारी किया ये आदेश

बिहार में सरकार ने स्कूल बंद करने के बाद कोचिंग सेंटर्स पर सख्ती दिखाई है। पटना के डीएम ने कोचिंग सेंटर्स को 15 जून तक बंद रहने के आदेश दिए हैं।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Shailendra Tiwari Published : Jun 12, 2024 14:36 IST, Updated : Jun 12, 2024 16:59 IST
बिहार में स्कूलों के बाद अब कोचिंग सेंटर्स हुए बंद
Image Source : FILE बिहार में स्कूलों के बाद अब कोचिंग सेंटर्स हुए बंद

बिहार में भीषण गर्मी की मार देखने को मिल रही है, साथ ही लू चल रही है। आलम यह है कि पटना में भीषण गर्मी के कारण रविवार को 4 लोगों की मौत हो गई, फिर सोमवार को भी हीटवेव के चलते 2 लोगों की मौत हो गई। जिस कारण सरकार ने कोचिंग सेंटर्स को लेकर एक अहम कदम उठाया है। बता दें कि इससे पहले नीतीश सरकार ने आदेश जारी कर बच्चों के स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी घोषित करवा दी थी।

15 जून तक बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर्स

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के डीएम ने स्कूलों के बाद अब कोचिंग संस्थानों को भी 15 जून तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर डीएम ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसकी कॉपी सभी कोचिंग सेंटर्स को दे दी गई है। नोटिस में कहा गया कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने भीषण को लेकर लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके फलस्वरूप राज्य के स्कूलों में पहले ही छुट्टी कर दी गई है, अब छात्रों के हेल्थ को लेकर यह आदेश दिया जाता है कि सभी कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधि पर प्रतिबंध किया जा रहा है, इस कारण पटना में कोई भी कोचिंग सेंटर अपने यहां फिजिकल क्लास संचालित नहीं करेगी।

इन कामों के लिए दी गई छूट

नोटिस में कहा गया कि इस दौरान कोचिंग संस्थान अपने ऑफिस वर्क कर सकते है और छात्रों के लिए आनलाइन क्लासेस संचालित कर सकते हैं। यह आदेश 13 जून से लागू होगा और 15 जून तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि यह आदेश पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जारी किया है।

ये भी पढ़ें:

बिहार के बाद इस राज्य ने भी बढ़ाई गर्मी की छुट्टियां, जानें क्या है इसका बड़ा कारण

बिहार में बढ़ा दी गईं गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल; टीचर्स की भी रहेगी छुट्टी

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement