Sunday, November 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. गाजियाबाद के बाद नोएडा में कक्षा 12वीं तक बंद किए गए सभी बोर्डों के स्कूल, 3 दिनों तक रहेगी छुट्टी; जानें तारीख

गाजियाबाद के बाद नोएडा में कक्षा 12वीं तक बंद किए गए सभी बोर्डों के स्कूल, 3 दिनों तक रहेगी छुट्टी; जानें तारीख

गाजियाबाद के बाद गौतमबुधनगर में भी जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी हैं। आदेश में कहा गया कि 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद किए जाते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: July 29, 2024 21:43 IST
नोएडा में कक्षा 12वीं...- India TV Hindi
Image Source : PTI नोएडा में कक्षा 12वीं तक बंद किए गए सभी बोर्डों के स्कूल

गाजियाबाद के बाद गौतम बुध नगर जिले में भी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी बोर्ड़ों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। गौतमबुधनगर जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहने के आदेश दिए हैं। नोएडा प्रशासन ने यह फैसला कावड़ यात्रा के मद्देनजर लिया है। प्रशासन ने कहा कि 31 तारीख से लेकर 1 तारीख तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल सरकारी और प्राइवेट स्कूल की कक्षांए फिजिकल नहीं चलेंगी।

क्या कहा आदेश में?

Noida school Closed

Image Source : INDIA TV
जिला प्रशासन का आदेश

गौतमबुधनगर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और ट्रैफिक के मद्देनजर आदेश दिया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल दिनांक 31 जुलाई से 1 अगस्त तक फिजिकल रूप से नहीं चलेंगे। ये क्लासेज वर्चुअल चलेंगी। साथ ही 2 अगस्त को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की जाती है।

गाजियाबाद के स्कूल बंद

बीते दिन प्रशासन ने गाजियाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में यातायात डायवर्जन के कारण गाजियाबाद के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी, कि 29 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस आदेश का सभी स्कूलों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया था। इससे पहले यूपी के कई जिले मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, वाराणसी और सहारनपुर के जिला प्रशासन ने 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। इन सभी जगहों के जिला प्रशासन के आदेशानुसार, यहां के प्राइमरी, हायर प्राइमरी, सेकेंडरी, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिद्वार और दूसरे घाटों से करीब 1.25 करोड़ कांवड़िए गंगाजल लेकर बाबा भोलेनाथ को जला चढ़ाने के लिए निकल चुके हैं। इसके मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इन जिलों के स्कूलों में 2 अगस्त तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:

यूपी के इन जिलों में 2 अगस्त तक बंद किए गए स्कूल, बच्चों के हितों को देखते हुए लिया गया फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement