AP Police Constable recruitment: आंध्र प्रदेश राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (AP SLPRB) ने राज्य पुलिस बल में पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी की है। AP SLPRB द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स एग्जाम के लिए अपने एडमिट कार्ड को 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकते है। दरअसल, आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट 9 जनवरी 2023 को ही जारी होना था, लेकिन आवेदन करने की डेट को जब आगे बढ़ाया गया तो एडमिट कार्ड जारी होने की भी तारीख आगे हो गई।
इतने पदों पर होगी भर्ती
आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती बोर्ड इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 6100 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती करेगा। इन पदों में 3580 पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष और महिला) और 2520 पुलिस कांस्टेबल (APSP) (पुरुष) शामिल हैं। AP पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक लिखित परीक्षा 22 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।
22 जनवरी से प्रीलिम्स रिटन परीक्षा
इस भर्ती की प्रीलिम्स लिखित परीक्षा 22 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से लेकर 1बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाएगी । उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट से 12 जनवरी से प्रारंभिक लिखित परीक्षा की डेट तक डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद SCT PC (CIVIL) (MEN & WOMEN), SCT PC (APSP) एडमिट कार्ड के लिंक पर जाएं
- फिर उम्मीदवार अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करें
- इसके बाद अपने एडमिट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें