नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र ने वर्ष 2020-21 के लिए BA Arch में दाखिले के नियमों में ढील दी है। मंगलवार को मानव संशाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने आर्किटेक्चर में एप्टिट्यूट टेस्ट पास कर लिया है तथा फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित के साथ 10+2 कक्षा पास कर चुके है वह BA Arch में दाखिला ले सकते हैं।