Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. दिल्ली की कंपनी ने पूछा कर्मचारियों से सवाल, फिर जिसने कहा 'हां' उसे निकाला? अब दिया ये जवाब

दिल्ली की कंपनी ने पूछा कर्मचारियों से सवाल, फिर जिसने कहा 'हां' उसे निकाला? अब दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कंपनी की खूब आलोचना हो रही है, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों से सवाल पूछा कि क्या काम की वजह से उन्हें स्ट्रेस रहता है, जिसके बाद कंपनी ने हां कहने वालों को निकाल दिया। हालांकि अब कंपनी ने अपनी सफाई दी है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 12, 2024 12:48 IST, Updated : Dec 12, 2024 12:48 IST
Representative Image
Image Source : FREEPIK Representative Image

दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने अपने ऑफिस में एक सर्वे कराया कि 'उन्हें काम का स्ट्रेस है।' फिर वहां के कर्मचारियों ने इस पर अपना-अपना पक्ष रखा। कुछ ने स्ट्रेस को लेकर अपना उत्तर 'हां' में दिया। इसके बाद कंपनी ने जो कदम उठाया वह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कपंनी ने सर्वे के दौरान कहा था कि सर्वे में भाग लेने वाले कर्मचारियों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी, इसके बाद कर्मचारियों ने अपना पक्ष रखा।

कर्मचारियों से पूछा स्ट्रेस को लेकर सवाल

दरअसल इस कंपनी का नाम 'Yes Madam' है। ये कंपनी लोगों को घरों पर पार्लर की सुविधा देती है। कंपनी ने अपने कर्मियों के बीत ऑफिस के स्ट्रेस को लेकर सवाल किए। उन्होंने पूछा कि 'क्या आपको काम का स्ट्रेस है'। कर्मचारियों को लगा कि कंपनी स्ट्रेस मैनेज को लेकर कुछ करेगी, लेकिन कंपनी ने उन्हें मेल भेज कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। कंपनी ने जो वजह बताई वो और भी हास्यपद है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों का स्ट्रेस दूर करने के लिए उन्हें कंपनी से निकाला जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पड़ी लताड़

कंपनी के इस कदम की सोशल मीडिया पर बीते दिन से खूब आलोचना हुई। कई यूजर ने कंपनी के इस काम को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई है। एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे पहले लगा कि ये एक मजाक है पर अफसोस है मैं गलत थी। कंपनी ने कर्मचारियों को महज इसलिए निकाल दिया है क्योंकि वो सब स्ट्रेस में थे। उसके बाद कंपनी उन्हें ही फायदे की तरह बता रही है कि यह कदम उनके लिए अच्छा है, वाह।’

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ऐसे ही कई कंपनियों में होता है, वह इस तरह के सर्वे कराते हैं ताकि नाखुश कर्मचारियों की पहचान कर सकें और फिर उन्हें बाहर निकाल दिया जाता है।’ एक और यूजर ने इसे कॉर्पोरेट का सांप बताकर लिखा- ‘हद जहरीले लोग हैं।’

कंपनी ने दी अब ये सफाई

हालांकि अब 'Yes Madam' ने मामले को लेकर सफाई दी है। कंपनी ने लिखा कि उन्होंने किसी को नहीं निकाला है। उन्हें बस काम से थोड़े दिन के लिए ब्रेक दिया गया है। साथ कंपनी ने माफी भी मांगी है और कहा कि उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया है, उनके लिए उनके कर्मचारी परिवार की तरह हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement