न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में रहकर पढ़ाई करने वाले आठ साल के अद्भय मिश्रा बाल्टीमोर में जॉन हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (सीटीवाय) के द्वारा 'ब्राइटेस्ट स्टूडेंट्स इन द वर्ल्ड' की सूची में 1,400 बच्चों में खुद को शामिल करने में कामयाब रहे हैं। इसके तहत मिलने वाले पुरस्कार रोड्स छात्रवृत्ति और मैकऑर्थर फेलोशिप के हकदार फेसबुक और गूगल के संस्थापक भी रह चुके हैं।
हॉपकिन्स ने कहा कि सीटीवाय के टैलेंट सर्च प्रोग्राम के एक हिस्से के तौर पर कक्षा 2 से 8 तक के 15,000 विद्यार्थियों में सैट (एसएटी), एक्ट (एसीटी) सहित मूल्यांकनों पर आधारित कई परीक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें पीएस 59 बीकमैन हिल इंटरनेशनल एलिमेंटरी स्कूल के स्टूडेंट मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
अपनी इस उपलब्धि पर मिश्रा ने आईएएनएस को बताया, "थोड़ा मुश्किल तो था। मौखिक वाला हिस्सा ही कठिन था, लेकिन गणित में कोई परेशानी नहीं हुई। इसके लिए मैंने बहुत ज्यादा तैयारी तो नहीं की थी, लेकिन कुछ प्रैक्टिस टेस्ट का अभ्यास जरूर किया था।"मिश्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है।
आईएएनएस द्वारा जब यह पूछने के लिए हॉपकिन्स से संपर्क किया गया कि इस टेस्ट में कितने भारतीयों या भारतीय मूल के अमेरिकियों ने हिस्सा लिया था, तो उन्होंने इसकी कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन इतना जरूर बताया कि टेस्टिंग समयावधि के दौरान कुछ विद्यार्थी भारत में रह रहे थे।इस परीक्षा में अमेरिका, यूरोप सहित 70 अन्य देशों के अभ्यार्थियों ने भाग लिया था। 12 महीने से अधिक समय तक चले सीटीवाय के इस टैलेंट सर्च की समाप्ति जून, 2020 में हुई थी।