Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JEE Main 2025 में 300 में से 300 अंक, टॉपर ओम प्रकाश से सुनें ये कमाल उन्होंने कैसे किया

JEE Main 2025 में 300 में से 300 अंक, टॉपर ओम प्रकाश से सुनें ये कमाल उन्होंने कैसे किया

11 फरवरी 2025 को JEE Main 2025 सेशन 1 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इसमें ओम प्रकाश के 300 में से 300 अंक आए हैं। ओम प्रकाश ने कहा कि इसके लिए उन्होंने तीन साल कड़ी मेहनत की।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 12, 2025 16:40 IST, Updated : Feb 12, 2025 16:43 IST
 JEE Main 2025 सेशन 1 में 300 में से 300 अंक लाने वाले टॉपर ओम प्रकाश
Image Source : ANI JEE Main 2025 सेशन 1 में 300 में से 300 अंक लाने वाले टॉपर ओम प्रकाश

बीते कल यानी 11 फरवरी 2025 को JEE Main 2025 सेशन 1 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की तरफ से घोषित किया गया। इस परीक्षा के परिणाम में 14 कैंडिडेट्स ने कमाल ही कर दिया, 14 कैंडिडेट्स ने इसमें 100 स्कोर(NTA स्कोर) किया। इन टॉपर्स में एक नाम ओम प्रकाश है। ओम प्रकाश ने जेईई मेन सेशन 1 के रिजल्ट में 300 में से 300 अंक हासिल करके झंडे गाड़ दिए हैं। ओम प्रकाश ने बताया कि इसके लिए उन्होंने तीन साल कड़ी मेहनत की है। 

JEE Main 2025 सेशन 1 के टॉपर्स में से एक ओम प्रकाश कहते हैं, "मेरा इस बार 300 आउट ऑफ 300 आया है। मेरी मेहनत बहुत सफल हुई है। मेरी उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा हो पाएगा। मैंने तो मेरा पूरा बेस्ट दिया था जब एग्जाम दिया था। पर फिर भी जो मेरा रिजल्ट आया है उससे मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए तीन साल की मेहनत की है।" 

'पेरेंट्स की तरफ से हर दिन सपोर्ट'

ओम प्रकाश आगे कहते हैं, "पेरेंट्स की तरफ से हर दिन सपोर्ट मिलता है। मम्मी तो मेरे साथ ही रहती हैं वो इमोशनल सपोर्ट देती हैं। पापा से मैं हर दिन फोन पर बात करते रहता हूं। जब भी उनको टाइम मिल जाता है वे यहां आ जाते हैं।"

ओम प्रकाश प्रकाश ने यह भी कहा, "कोई अगर रिजल्ट बुरा हो गया तो उसपर सोचेंगे तो आपका फायदा नहीं होने वाला। इससे अच्छा आप देखेंगे कि उसमें क्या गलतियां हुईं उसपर काम कीजिए। फ्यूचर में जो एग्जाम अटेंप्ट कर रहे हैं उसपर फोकस कीजिए।"

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement