सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद बागपत के बड़ौली गांव के एक छात्र लक्ष्य ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, बड़ौत निवासी एक अन्य छात्र आयुष तालियान ने भी जहरीला पदार्थ पी लिया। छात्र आयुष को गंभीर हालत में नगर के एक निजी अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया था, परन्तु इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बता दें कि बीते सोमवार को ही सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था।
एक ने लगाई फांसी तो दूसरे पीया जहरीला पदार्थ
बडौली गांव निवासी छात्र लक्ष्य ने फेल होने के कारण परिजनों की निगाहों से बचकर फांसी लगा ली। जानकारी मिलने पर परिजन छात्र को लेकर नगर के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजन गमगीन है। बता दें कि छात्र लक्ष्य 4 विषय में फेल था। मृतक लक्ष्य सेंट आरवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता था।
उधर बड़ौत निवासी छात्र आयुष तालियान ने भी रिजल्ट जारी होने के बाद जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी मिलने पर परिजन उसे लेकर नगर के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां से छात्र को गंभीर हालत में मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मंगलवार देर शाम आयुष ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि आयुष बड़ौत के जौहर स्कूल का कक्षा 12वीं का छात्र था। जानकारी के मुताबिक, बोर्ड के रिजल्ट में आयुष 5 सब्जेक्ट में फेल हो गया था।
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
बड़ौत थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बडौली गांव निवासी पवन के बेटे लक्ष्य ने 12वीं में कम नंबर आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर पुलिस गई। पोस्टमार्टम करने के बाद छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि दूसरे छात्र की अभी कोई सूचना पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। उसकी भी जानकारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- पारस जैन)
ये भी पढ़ें:
NEET में कितना आ जाए कटऑफ तो मिल सकता है MBBS कोर्स
इस राज्य के लिए एनटीए ने बदल दी CUET UG एग्जाम की तारीख, जानें कब होगी परीक्षा