भोपाल. कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही एकबार फिर सामान्य जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। इस बीच छात्रों को अपने स्कूल खुलने का इंतजार है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों को खोलने को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी कोविड अंडर कंट्रोल है। 11वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ 25 जुलाई से खोलने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। तीसरी वेव के लिए भी तैयारियों की जा रही हैं।
हरियाणा में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए 16 जुलाई से फिर से खुलेंगे स्कूल
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 16 जुलाई से फिर से खुल जाएंगे और छात्रों को उनके माता-पिता की अनुमति से कक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी भी 23 जुलाई से स्कूल में आ सकेंगे। उन्होंने हालांकि कहा कि छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं होगा क्योंकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। प्रवक्ता ने कहा कि स्कूल आने वाले विद्यार्थियों के लिए सामाजिक दूरी और अन्य नियम लागू होंगे। पांचवीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
चंडीगढ़: 19 जुलाई से नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों खुलेंगेकेंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि 19 जुलाई से नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल फिर से खुल सकते हैं। प्रशासन ने कहा कि कोचिंग संस्थानों को भी 19 जुलाई से खोलने की इजाज़त दी गई है, बशर्ते सभी पात्र छात्रों और स्टाफ ने कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ली हो।
एक आधिकारिक बयान में यहां बताया गया कि स्कूल 19 जुलाई से नौवीं से 12वीं कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मंजूरी देनी होगी। उसमें कहा गया है कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी।