Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर युवकों ने मचाया हुड़दंग, AFC गेट कूदकर किया पार, DMRC ने दी सफाई

जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर युवकों ने मचाया हुड़दंग, AFC गेट कूदकर किया पार, DMRC ने दी सफाई

दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन पर कई युवकों ने AFC गेट कूदकर पार किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। DMRC ने सफाई दी कि स्थिति केवल थोड़ी देर के लिए थी और हालात कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुए थे।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Feb 15, 2025 16:50 IST, Updated : Feb 15, 2025 16:50 IST
Jama Masjid Metro Station, Jama Masjid Ruckus, Delhi Metro Viral Video
Image Source : SOCIAL MEDIA जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर AFC गेट कूदकर पार करते युवक।

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद रेलवे स्टेशन पर युवकों द्वारा हुड़दंग मचाने और AFC गेट कूदकर पार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक के बाद एक कई युवक AFC (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट कूदकर पार कर रहे हैं। वहीं, कुछ युवक इस मौके पर वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए तो DMRC ने सफाई जारी की। DMRC ने कहा कि यह स्थिति सिर्फ थोड़ी देर के लिए बनी थी और हालात कभी भी कंट्रोल से बाहर नहीं हुए थे।

DMRC ने पूरे मामले पर जारी किया बयान

वीडियो के वायरल होने के बाद DMRC के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशंस के प्रिंसिपल एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के संदर्भ में, जिसमें कुछ यात्री AFC गेट को फांदकर बाहर निकल रहे हैं, DMRC यह सूचित करना चाहता है कि यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को वायलेट लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है। कुछ यात्रियों द्वारा AFC गेट को फांदकर बाहर निकलने के दौरान कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थाई भीड़ उमड़ पड़ी थी।’

‘स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई’

अनुज दयाल ने अपने बयान में कहा, ‘ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। बल्कि, यह AFC गेट पर अचानक भीड़ उमड़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।’ बता दें कि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने सुरक्षा पर भी सवाल उठाए थे। वीडियो में युवक बड़ी संख्या में AFC गेट को एक के बाद एक पार करते नजर आ रहे थे। हालांकि मेट्रो ने इस मामले पर सफाई देकर लोगों के सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement