Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी युवती, 'अश्लील इशारे' करने लगा युवक; हुआ गिरफ्तार

दिल्ली: मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी युवती, 'अश्लील इशारे' करने लगा युवक; हुआ गिरफ्तार

तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन आई। यहां वह प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर अपने दोस्त का इंतजार करने लगी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर मौजूद आरोपी ने उसे अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 11, 2023 11:48 IST, Updated : Aug 11, 2023 11:48 IST
mandi house metro station
Image Source : FILE PHOTO मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक युवती को अश्लील इशारे करने के आरोप में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान शिवम शर्मा के रूप में हुई है, जिसने बी. फार्मा किया हुआ है और वर्तमान में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम करता है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने युवती के बयान का हवाला देते हुए बताया कि वह सोमवार को तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन आ रही थी।

युवती को देख की आपत्तिजनक हरकत

अधिकारी ने बताया कि युवती मंडी हाउस पर उतरी और प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर अपने दोस्त का इंतजार करने लगी। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर मौजूद आरोपी ने उसे अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। वह आपत्तिजनक हरकत करने लग गया। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता डर गई और उसने स्टेशन पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कर्मचारी से संपर्क किया। अधिकारी के मुताबिक, जब तक सीआईएसएफ कर्मचारी मौके पर पहुंचते आरोपी मेट्रो में सवार होकर वहां से भाग गया।

बेगमपुर के राजीव नगर का रहने वाला है युवक
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने ट्विटर पर घटना के बारे में पोस्ट किया, जिसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पीड़िता ने आरोपी की पहचान कर ली। पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) जी. राम गोपाल नाइक ने बताया कि आरोपी की तस्वीरें बना ली गईं। जांच में यह पाया गया कि आरोपी नंगली मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन से उतरा था। उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि आरोपी बेगमपुर के राजीव नगर में रहता है, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement