दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर हमेशा से सवाल उठते रहे हैं। कभी दिन-दहाड़े किसी के साथ लूट हो जाती है तो कभी किसी की हत्या कर दी जाती है। दिल्ली में रहने वाले लोग हमेशा एक डर में रहते हैं कि पता नहीं उनके साथ कब क्या हो जाए। अभी साकेत से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जिसमें कुछ बदमाशों ने चलती ऑटो से एक महिला का फोन छीन लिया।
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए महिला ने बताया कि दोपहर में स्कूल से घर जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा में बैठी। जब महिला रास्ते में थी तभी बदमाशों ने उसका फोन छीनने का प्रयास किया। जब महिला के हाथ से फोन नहीं छीन पाए तब उन बदमाशों ने उसे रिक्शा से बाहर खींच लिया। सड़क पर गिरने की वजह से उसके सिर में चोट लग गई और बदमाश भाग गए।
पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उसने बताया कि अभी तक मेरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बदमाशों को भी हिरासत में नहीं लिया गया है। मैंने अपने फोन की पूरी जानकारी दे दी है मगर उसकी ट्रैकिंग भी नहीं की जा रही है।
ये भी पढ़ें-