नई दिल्ली: दिल्ली के रामजस कॉलेज में प्रोटेस्ट के दौरान मारपीट का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि एक प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वामपंथी संगठन के छात्रों पर ABVP के छात्रों ने हमला किया। छात्रों की इस पिटाई के बाद से कैंपस में टेंशन है। बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के एक प्रोफेसर ने परिसर में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया। इसी मामले में प्रशासन की कथित निष्क्रियता को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
मारपीट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) जैसे वामपंथी संगठनों के साथ-साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहित विभिन्न समूहों के छात्रों ने प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग करते हुए बुधवार को प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन उस वक्त हिंसक हो गया जब बुधवार की दोपहर 2 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी लेकर कैंपस में छात्रों पर हमला कर दिया। जहां AISA और SFI ने आरोप लगाया कि हमलावर ABVP के सदस्य थे, वहीं ABVP ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे।
‘प्रोफेसर के खिलाफ जांच चल रही है’
डूसू के प्रेसिडेंट रौनक खत्री ने इस मामले में कॉलेज से एक्शन लेने की मांग की है, साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। मारपीट की इस घटना से पहले रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल अजय अरोड़ा ने कहा था कि प्रोफेसर के खिलाफ जांच चल रही है और आश्वासन दिया था कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अरोड़ा ने कहा, ‘इस मामले की जांच कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) द्वारा की जा रही है। प्रशासन छात्रों के दबाव में काम नहीं कर सकता। हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।’ (रिपोर्ट: इला काजमी)