Tuesday, April 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कौन हैं रविंद्र इंद्राज सिंह जो बने रेखा सरकार में मंत्री, बीजेपी ने आखिर क्यों चुना इन्हें?

कौन हैं रविंद्र इंद्राज सिंह जो बने रेखा सरकार में मंत्री, बीजेपी ने आखिर क्यों चुना इन्हें?

आज रामलीला मैदान में दिल्ली सरकार के नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ है। ऐसे में सीएम समेत अन्य 6 मंत्री भी आज शपथ ले चुके हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 20, 2025 8:48 IST, Updated : Feb 20, 2025 12:36 IST
रविंद्र इंद्राज सिंह
Image Source : INDIA TV रविंद्र इंद्राज सिंह

दिल्ली विधानसभा में भारी बहुमत के जीत के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा चुन लिया है। बीते दिन विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम घोषित कर दिया गया। इसके बाद आज सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता अपने 6 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर चुकी हैं। रेखा कैबिनेट मंत्रियों में एक नाम रविंद्र इंद्राज सिंह का भी है। आइए जानते हैं इनके बारे में...

कौन हैं रविंद्र इंद्राज?

रविंद्र कुमार ने नॉर्थ दिल्ली की बवाना विधानसभा से जीत दर्ज की है और अब रेखा कैबिनेट का हिस्सा बन चुके हैं। आज रेखा गुप्ता ने जहां मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुकी तो रविंद्र इंद्राज ने मंत्री पद की शपथ ली है। रविंद्र ने बवाना विधानसभा से आम आदमी पार्टी के जय भगवान को बड़े मार्जिन से हराया है। बवाना ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 7 करोड़ की संपत्ति व धन है। रविंद्र ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस से बीए की डिग्री हासिल की है। रविंद्र राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके पिता इंद्राज कुमार नरेला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।

क्यों बनाया जा रहा मंत्री?

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी के बाद बीजेपी अभी से ही जनता के भरोसे को जीतना चाहती है। बीजेपी ने अपनी इस सरकार के मंत्री चेहरों के जरिए हर समाज के वोटर को साधने की कोशिश की है। इसीलिए रविंद्र इंद्राज सिंह को मंत्रिमंडल में जगह दे रही है।

बीजेपी का मानना है कि रविंद्र इंद्राज बीजेपी के प्रमुख दलित फेस हैं। ये पंजाबी दलित समुदाय से आते हैं। झुग्गी झोपड़ी और दलित समुदाय में केजरीवाल की मजबूत पकड़ मानी जाती है, विधानसभा चुनाव में काफी मशक्कत के बाद भी बीजेपी को दलित समुदाय का ज्यादा वोट नहीं मिला था। ऐसे में आने वाले दिनों के लिए रविंद्र इंद्राज सिंह बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Kapil Mishra Profile: आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में हुए शामिल, जानिए कौन हैं कपिल मिश्रा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement