Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कौन हैं मनुज सिंघल जो बने दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

कौन हैं मनुज सिंघल जो बने दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

DMRC के इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक तौर पर मनुज सिंघल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। मनुज सिंघल अब सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल, AFC, टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक, सोलर पावर आदि सहित बुनियादी ढांचे के रखरखाव के प्रभारी होंगे।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Jun 12, 2024 16:34 IST, Updated : Jun 12, 2024 16:34 IST
मनुज सिंघल
Image Source : DMRC TWITTER DMRC के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक मनुज सिंघल

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक के तौर पर मनुज सिंघल की नियुक्ति की है। मनुज सिंघल ने भी आज से अपने इस नए पद का कार्यभार संभाल लिया है। DMRC की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब मनुज सिंघल के पास कई जिम्मेदारियां होंगी। मनुज सिंघल अब से DMRC के सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल समेत कई अलग-अलग बुनियादी ढांचे के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेंगे। आइए अब आपको बताते हैं कि DMRC के इंफ्रास्ट्रक्चर में निदेशक के पद पर तैनात हुए मनुज सिंघल कौन हैं।

कौन हैं DMRC के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक मनुज सिंघल?

मनुज सिंघल ने DMRC के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक का पद संभाल लिया है। आपको बता दें कि मनुज सिंघल 1994 बैच के भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी हैं जो लगभग 3 दशक से कई अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। उनके पास पिछले 3 दशों में कई विभिन्न पदों पर रहने का अनुभव है।

DMRC के नए इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक मनुज सिंघल ने दिल्ली कॉलेज और इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरूआत नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन से की और बाद में IES के जरिए दूरसंचार विभाग में शामिल हो गए। आपको यह भी बता दें कि मनुज सिंघल 2006 से DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में काम कर रहे हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक का पद संभालने से पहले वे कार्यकारी निदेशक के पद पर थे। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं और सम्मेलनों में कई तकनीकी पत्र प्रकाशित किए हैं।

ये भी पढ़ें-

'टैंकर माफिया पर आपने क्या एक्शन लिया?' सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा

दिल्ली में क्यों हो रही बिजली की कटौती? मंत्री आतिशी ने यूपी को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement