Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में पानी-बिजली के बढ़े हुए बिल कब माफ होंगे? अरविंद केजरीवाल ने किया ये वादा

दिल्ली में पानी-बिजली के बढ़े हुए बिल कब माफ होंगे? अरविंद केजरीवाल ने किया ये वादा

केजरीवाल ने कहा कि मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह राजनीतिक नेता नहीं हूं। मुझे काम करना आता है। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 02, 2024 19:48 IST, Updated : Nov 02, 2024 19:48 IST
Arvind Kejriwal
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: राजनीति वादों और आश्वासनों की सीढ़ी से आगे का सफर तय करती है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं तो बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल माफ कर देंगे। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

मुझे काम करना आता है

इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अन्य दलों के नेताओं की तरह नहीं हैं जो वादे तो करते हैं पर काम नहीं करते। उन्होंने कहा- ‘‘मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह राजनीतिक नेता नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थान से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है।’’

AAP के सत्ता में आते ही बढ़े हुए बिल होंगे माफ

उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में थे, तब उपराज्यपाल दिल्ली सरकार चला रहे थे तथा लोगों को पानी और बिजली के बढ़े हुए बिल मिल रहे थे। केजरीवाल ने कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए। अब मैं बाहर हूं और फरवरी में जब आप सत्ता में आएगी तो आपके बिल माफ कर दिए जाएंगे।’’ 

काम करनेवाले को वोट दें

आप प्रमुख ने दावा किया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार ने सर्वांगीण विकास किया है, जिसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिन्होंने काम किया है, उन्हें वोट दें। मैं यह नहीं कह रहा कि आप को वोट दें। भाजपा से पूछिए कि उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं।’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होना है। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement