Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ‘शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता‘, बीजेपी ने किया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल

‘शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता‘, बीजेपी ने किया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल

बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवालजी, अगर आपको किसी बात का डर नहीं है तो दूध का दूध और शराब की शराब होने दीजिए। जो सवाल पूछे जाएं उनका उत्तर दे दीजिए।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Apr 15, 2023 12:03 IST, Updated : Apr 15, 2023 12:12 IST
‘शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता‘, बीजेपी ने किया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल
Image Source : FILE ‘शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता‘, बीजेपी ने किया दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल

BJP on Arvind Kejriwal: बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में शराब घोटाला मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि ‘ अरविंद केजरीवालजी, जिस मीटिंग में ये शराब घोटाला रचित किया जाता है उसकी अध्यक्षता आप कर रहे थे, तो आप पर गाज क्यों नहीं गिरनी चाहिए।‘ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल जनता को बताएं कि उनकी समीर महेन्द्रू से ‘फेसटाइम‘  पर बात हुई या नहीं।‘ 

‘शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता‘, बीजेपी प्रवक्ता ने केजरीवाल से किया सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेस में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल से सवाल किया कि ‘आप जनता को यह भी बताइए कि शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता है, आपकी शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया।‘  गौरव ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है-लूट, खसोट और भ्रष्टाचार। 

जितना बताया जा रहा, उतने भोले नहीं हैं मनीष सिसोदियाः बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मनीष सिसोदिया इतने भोले हैं नहीं, जितना बताया जा रहा है। उनके पास चार मोबाईल फोन थे, जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया बाकी तीन नष्ट कर दिए। क्यों? क्या इनको ये लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी ‘गर्दन‘ पकड़ी जाएगी, इसलिए नष्ट कर दिए? जनता को इसका जवाब आपको देना ही होगा। इनको गुमान है कि ये कानून से ऊपर हैं लेकिन हमें यकीन है कि कानून का हाथ इनकी ‘गर्दन‘ तक पहुंचेगा।‘

‘आप अंदर से डरे और घबराए हुए हैें‘, बोले गौरव भाटिया

बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि ‘अरविंद केजरीवालजी, अगर आपको किसी बात का डर नहीं है तो दूध का दूध और शराब की शराब होने दीजिए।

जो सवाल पूछे जाएं उनका उत्तर दे दीजिए।अगर आपके ही मापदंड आपके ऊपर लगाएं तो एक पॉलीग्राफ टेस्ट ले लीजिए, लाई डिटेक्टर टेस्ट ले लीजिए, सब स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन ऐसा आप करेंगे नहीं क्योंकि अंदर से आप डरे हुए हैं, घबराएं हुए हैं।‘

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement