Thursday, July 04, 2024
Advertisement

West Delhi Election Result 2024: पश्चिम दिल्ली में कमलजीत सहरावत VS महाबल मिश्रा, कौन जीता? यहां जानें

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने इस सीट पर 8,65,648 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा को 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 04, 2024 23:46 IST
west delhi loksabha seat result- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट रिजल्ट

दिल्ली की हॉट सीट पश्चिम दिल्ली का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प है। यहां के रण में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट आप के खाते में गई है और यहां से आप ने महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है। उनके सामने बीजेपी की ओर से कमलजीत सहरावत मैदान में हैं। 2019 के चुनावों में बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां से जीत हासिल की थी और कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा को हराया था। इस बार बीजेपी ने महाबल मिश्रा का मुकाबला करने के लिए कमलजीत सहरावत पर भरोसा जताया है।  

2019 के चुनावी नतीजे-

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने इस सीट पर 8,65,648 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार महाबल मिश्रा को 5 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। महाबल मिश्रा को इस चुनाव में 2,87,162 वोट ही मिले थे। तीसरे नंबर पर आप के बलबीर सिंह थे, उन्हें 2,51,873 वोट मिले थे।

2014 के चुनावी नतीजे-

वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और प्रवेश वर्मा यहां के सांसद बने थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह को हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा को 6,49,542 वोट मिले थे। वहीं, जरनैल सिंह को 4,73,289 वोट मिले थे। पश्चिम दिल्ली सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। यहां पर हुए अब तक के 3 चुनाव में बीजेपी को 2 और कांग्रेस को 1 में जीत मिली है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा यहां के सांसद हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement