Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी; झुलसाती गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी; झुलसाती गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी शनिवार सुबह भी जारी रही थी। लेकिन, शाम होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन, हीटवेव का असर लगातार जारी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: June 01, 2024 20:05 IST
delhi ncr dust storm- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली एनसीआर में आंधी

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम से ही तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी और बूंदाबादी का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गनीमत रही कि दिल्ली और नोएडा, दोनों जगहों पर शनिवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं गया है। दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री ही दर्ज किया गया है।

आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में बताया था कि शनिवार को बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ तूफान आ सकता है। हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई थी। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी शनिवार सुबह भी जारी रही थी। लेकिन, शाम होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन, हीटवेव का असर लगातार जारी है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है।

कब तक रहेगा हीटवेव का असर?

मौसम विभाग के मुताबिक 3 जून तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। दिल्ली में शनिवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक मुंगेशपुर में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पूसा में 40.3, अलीपुर में 43.9, अशोक विहार और बवाना में 43.8 डिग्री, जहांगीरपुरी में 44.4, द्वारका सेक्टर-8 में 44.1, आरके पुरम में 44.9 के अलावा विवेक विहार में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कल कैसा रहेगा मौसम?

शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग ने अलर्ट में कहा है कि रविवार को भी हल्के बादलों के साथ अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं और तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 जून के बाद लोगों को हीटवेव का सामना नहीं करना पड़ेगा। मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते अधिकतम तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी।

गौरतलब है कि एनसीआर में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का कहर जारी है।

यह भी पढ़ें-

कानपुर में 48 घंटों में मिले 4 दर्जन से ज्यादा शव, पोस्टमार्टम करते समय 2 डॉक्टर बेहोश, गर्मी से खराब हो रहे शव

गर्मी ऐसी कि तेज धमाके के साथ फट गई आरसीसी सड़क, अधिकारी भी हैरान; CCTV में कैद हुई घटना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement