Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Weather Update: दिल्ली में छाए बादल, IMD ने जताई शनिवार से बारिश होने की आशंका

Weather Update: दिल्ली में छाए बादल, IMD ने जताई शनिवार से बारिश होने की आशंका

Weather Update: स्काईमेट वेदर’ में मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि ‘मानसून ट्रफ’ (कम दबाव वाला क्षेत्र) कुछ समय के लिए उत्तरी हिस्सों की ओर बढ़ेगा और शनिवार से दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: August 11, 2022 13:02 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
  • पिछले दिनों में नहीं हुई अच्छी बारिश
  • दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में शुरू हो सकता है बारिश का दौर

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं, जबकि शनिवार से कुछ दिन तक शहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली और उत्तर-पश्चिम देश के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिन में कुछ खास बारिश नहीं हुई है।

पिछले दिनों में नहीं हुई अच्छी बारिश

विभाग के अनुसार, सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिन में कुछ खास बारिश नहीं हुई है, क्योंकि ‘मानसून ट्रफ’ (कम दबाव वाला क्षेत्र) देश के मध्य हिस्से में व्याप्त है। 

हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

‘स्काईमेट वेदर’ में मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि ‘मानसून ट्रफ’ (कम दबाव वाला क्षेत्र) कुछ समय के लिए उत्तरी हिस्सों की ओर बढ़ेगा और शनिवार से दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान केवल मामूली राहत मिलने की उम्मीद है। 

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में शुरू हो सकती है बारिश

इसके बाद, बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण इसके कमजोर पड़ने और कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। पलावत ने बताया कि कम दबाव वाले क्षेत्र के पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश को एक नया दौर शुरू हो सकता है। 

अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है

सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, जुलाई में अतिरिक्त बारिश के बाद अगस्त में अब तक केवल 20.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इस महीने में 76.6 मिमी बारिश होती है। दिल्ली में एक जून को मानसून की शुरुआत होने के बाद से 330.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आमतौर पर इस अवधि में 360.4 मिमी बारिश होती है। उत्तर-पूर्व दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के अलावा बाकी सभी जिलों में इस मानसून के मौसम में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement