Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 49 तो नोएडा में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान, जल्द मिलेगी राहत, जानिए कब होगी झमाझम बारिश?

दिल्ली में 49 तो नोएडा में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान, जल्द मिलेगी राहत, जानिए कब होगी झमाझम बारिश?

उत्तर भारत के अधिकांश राज्य भीषण लू की चपेट में हैं। राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा गाजियाबाद भी गर्मी की मार झेल रहे हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 49 तो नोएडा में 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: May 31, 2024 20:06 IST
Heat Wave- India TV Hindi
Image Source : PTI गर्मी से परेशान महिला

नोएडा/दिल्ली:  दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी जारी रही। 29 मई की शाम को हुई हल्की बूंदा-बांदी और तेज हवाओं ने भले ही कुछ देर के लिए राहत दी हो, इसके बावजूद हीट वेव से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 3 जून तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। वहीं शुक्रवार की बात करें तो दिल्ली में 49 डिग्री और नोएडा में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मुंगेशपुर में तापमान 49डिग्री सेल्सियस 

दिल्ली में शुक्रवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मुंगेशपुर में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पूसा में 47.9, नजफगढ़ में 48.3 और पीतमपुरा में 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

तीन जून के बाद मौसम में बदलाव

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-4 के आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में भी तापमान 47.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 3 जून के बाद लोगों को हीट वेव का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा, बारिश की संभावना है जिसके चलते पारा नीचे गिरेगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी।

बिजली की डिमांड बढ़ी

इस भीषण गर्मी में दिल्ली में एक ओर पानी की किल्लत होने लगी है तो दूसरी ओर बिजली की मांग भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 8,302 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। दिल्ली में बिजली की खपत बीते वर्ष के मुकाबले करीब 900 मेगावाट अधिक है।

कई इलाकों में पानी की किल्लत

वहीं, पानी की किल्लत की बात करें तो दिल्ली के कई इलाकों में केवल एक बार पानी की सप्लाई की जा रही है। कई इलाके ऐसे हैं, जहां दिन में एक बार भी पानी नहीं आ रहा है। ऐसे इलाकों में जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा सहित गाजियाबाद में लोगों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ रहा है। नो पावर कट जोन कहे जाने वाले इन इलाकों में भी लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। (आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement