नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि दिल्ली के श्मशान घाटों पर भारी संख्या में शवों का दाह संस्कार हो रहा है। ऐसे ही एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि दिल्ली के पंजाबी बाग श्मशान घाट में एक साथ कई लोगों का दाह संस्कार किया गया है और जिन लोगों का दाह संस्कार हुआ है उन सभी की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई थी।
इंडिया टीवी ने जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि वीडियो में सच्चाई है। पंजाबी बाग का श्मशान घाट कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों के दाह संस्कार के लिए घोषित किया गया है। इंडिया टीवी को पता चला कि पिछले कुछ दिनों से पंजाबी बाग के श्मशान घाट में रोजाना 50 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार हो रहा है।
इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जून को ही बता दिया गया था कि 12 जून को 50 डेड बॉडीज का अंतिम संस्कार होना है। इससे पहले 11 जून को भी 65 डेड बॉडीज का अंतिम संस्कार हुआ था, जिसमें 58 डेड बॉडीज ऐसी थीं जिनकी मृत्यु कोरोना की वजह से हुई थी और 7 डेड बॉडीज कोरोना सस्पेक्ट की थीं। 10 जून 16 सस्पेक्टिड और 49 कन्फर्म संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ था।
इंडिया टीवी ने वायरल वीडियो को लेकर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि वीडियो पंजाबी बाग के श्मशान घाट का ही है और वहीं पर एक साथ जब 15-20 डेड बॉडीज को जलाया जा रहा था तब यह वीडियो बनाया गया है। भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि एक दिन में श्मशान घाट में 66 लोगों का अंतिम संस्कार हो सकता है। पूरे दिन इसमें दाह संस्कार किया जाता है, एक श्मशान घाट का ये हाल है तो अन्य श्मशान घाटों का क्या होगा।