Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. VIDEO: दिल्ली के मोदी मिल इलाके के जंगल में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां पहुंचीं

VIDEO: दिल्ली के मोदी मिल इलाके के जंगल में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां पहुंचीं

दिल्ली के मोदी मिल इलाके में शनिवार की देर शाम भीषण आग लग गई, जिससे मथुरा रोड में यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने ये जानकारी दी है। देखें वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 06, 2024 20:43 IST, Updated : Jan 06, 2024 20:47 IST
massive fire in delhi modi mill area
Image Source : ANI दिल्ली में मोदी मिल के पास लगी भीषण आग

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम मध्य दिल्ली में मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार, सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आश्रम चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले कैरिजवे में मथुरा रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। पुलिस ने यात्रियों को मोदी मिल फ्लाईओवर के पास वाली सड़कों से बचने की सलाह दी।

“मथुरा रोड पर आश्रम चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है क्योंकि मथुरा रोड के साथ मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे भीषण आग लग गई है। कृपया इस खिंचाव से बचें,'' दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर लिखा, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था।

देखें वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement