दिल्ली से एक खतरनाक वीडियो सामने आ रहा है। यहां बेर सराय रेड लाइट पर एक सिरफिरे कार ड्राइवर ने दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बोनट पर लटका कर घुमाया। इसके बाद उन्हें नीचे गिराकर फरार हो गया। किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार के बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी लटके हुए हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है।
घायलों का सफदरजंग अस्पताल में हुआ इलाज
घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि 2 नवंबर की रात एक सूचना मिली कि एक गाड़ी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हिट करके भाग रही है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और पाया कि दो घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीसीआर वैन द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। और घायल पुलिसकर्मी एएसआई प्रमोद और एचसी शैलेश चौहान का इलाज कराया गया।
बेर सराय मार्केट रोड पर घटी घटना
इसके बाद एएसआई प्रमोद ने पुलिस टीम को बताया कि 2 नवंबर को वह हेड कांस्टेबल शैलेश के साथ वेदांत देशिका मार्ग (बेर सराय मार्केट रोड) पर चेकिंग कर चालान कर रहे थे। लगभग 07.45 बजे एक कार नंबर डीएल-9C-BC-7528 लाल बत्ती जंप करके उनकी ओर आई। एचसी शैलेश ने कार को रुकने का इशारा किया और शुरू में कार के चालक ने कार रोक दी। जब एचसी शैलेश ने चालक को कार से बाहर आने के लिए कहा तो चालक ने मौके से भागने की कोशिश की और उन्हें कार पर लगभग 20 मीटर तक घसीटा और बाद में उन्हें टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
हो रही कार की तलाश
इस घटना में वसंत विहार सर्किल पर तैनात एएसआई प्रमोद सिंह और एचसी शैलेश चौहान को इस घटना में मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस ने इसके बाद धारा 109(1)/221/132/121(1)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं, शुरुआती जांच में पाया गया कि कार जय भगवान निवासी नांगल देवत, वसंत कुंज के नाम पर रजिस्टर है। कार की तलाश की जा रही है, साथ ही मामले में आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली की हवा एक बार फिर हुई 'बहुत खराब', आनंद विहार में AQI 400 पार