नई दिल्ली: देश की राजधानी में इस बार होली का रंग कुछ अलग दिखने वाला है जिसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। दिल्ली के द्वारका स्थित श्री रुक्मिणी द्वाराकाधीश इस्कॉन मंदिर में होली के दिन भगवान पर ड्रोन के जरिए फूलों की वर्षा की तैयारी की जा रही है। इस बार होली पर द्वारकाधीश को 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और 108 तरह के फूलों से पुष्प अभिषेक किया जाएगा।
ड्रोन से की जाएंगी पुष्प वर्षा
होली खेलने के लिए मंदिर में एक विशेष पंडाल लगाया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर में भगवान का 108 दिव्य द्रव्यों,दूध, दही, घी से महा अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद शाम छह बजे गेंदा, गुलाब, चंपा, चमेली समेत 108 तरह के फूलों से पुष्प अभिषेक किया जाएगा। भगवान का अभिषेक ड्रोन के माध्यम से भी किया जाएगा और उन्हीं फूलों से भक्तगण होली खेलेंगे। (भाषा )