उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेट्रोल पंप पर हंगामा करना आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे को भारी पड़ रहा है। यूपी पुलिस लगातार अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि, विधायक और उसका बेटा गायब है और पुलिस को अब तक कहीं भी नहीं मिला है। आइए जानते हैं कि क्या है इस मामले के पीछे की कहानी।
क्यों हो रही तलाश?
दरअसल, कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे पर पेट्रोल पंप पर कर्मियों के साथ कथित रूप से मारपीट करने और धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यूपी पुलिस ने दोनों पर नोएडा के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सात मई को सेल्समैन समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट, हत्या के प्रयास, लूटपाट करने का मामला दर्ज किया है।
गैर जमानती वारट जारी
यूपी पुलिस ने अदालत से आप विधायक अमानतुल्लाह, उनके बेटे अनस और अबू बकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी करवा लिया है। नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से आप विधायक, उसके बेटे और साथी अबू बकर के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है। पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा बढ़ाई है।
अमानतुल्लाह का प्रबंधक गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने मंगलवार को विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे और एक अन्य की तलाश में दिल्ली के तीन ठिकानों पर दबिश दी पर वे नहीं मिले। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को आप विधायक अमानतुल्लाह के प्रबंधक इकरार अहमद को गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले नोएडा के सेक्टर-95 पेट्रोल पंप पर मारपीट के मामले में नोएडा पुलिस शनिवार को अमानतुल्लाह खान के घर भी पहुंची थी। पुलिस ने आप विधायक के घर पर नोटिस भी चस्पा किया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली: ITO बिल्डिंग में लगी आग पर दमकल की 21 गाड़ियों ने पाया काबू, 1 शख्स की मौत
AAP ने माना स्वाति मालीवाल के साथ हुई थी बदसलूकी, केजरीवाल करेंगे कड़ी कार्रवाई