नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने इस साल फरवरी के दौरान दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में उमर खालिद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उमर खालिद वही व्यक्ति है जिसके ऊपर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाने का भी आरोप है। दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में उमर खालिद की गिरफ्तारी रविवार रात को हुई है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस उमर खालिद को पूछताछ के लिए बुला रही थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम और क्राइम ब्रांच दिल्ली दंगों से जुड़ी जांच कर रही है, स्पेशल सेल दंगों में हुई साजिश और उस साजिश में भाग लेने वाले लोगों की जांच कर रही है जबकि क्राइम ब्रांच की टीम उन लोगों को पकड़ रही है जो दंगों में संलिप्त थे। उमर खालिद की गिरफ्तारी स्पेशल सेल की टीम ने की है , गिरफ्तारी UAPA एक्ट के तहत की गई है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने रविवार को उमर खालिद को पूछताछ के लिए बुलाया था और उससे घंटों पूछताछ की गई, पूछताछ के बाद ही उसको गिरफ्तार किया गया है और सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस पहले से ही दिल्ली दंगों में उमर खालिद की भूमिका की जांच कर रही थी।
फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और सैंकड़ों लोग घायल हुए थे। दो समुदाय के बीच हुए इन दंगों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है और कई लोग पुलिस के रडार पर हैं जिन्होंने दंगों की साजिश रची थी।