दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। फिलीपीन के दो नागरिकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगल लिए थे। सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगले
आरोपियों को पिछले दिनों बैंकॉक से यहां पहुंचने पर रोका गया। जांच के दौरान दोनों यात्रियों ने 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की है। अधिकारियों ने दोनों विदेशी नागिरकों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।
करोंड़ों का माल बरामद
सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों यात्रियों से कुल 156 कैप्सूल बरामद किए गए। बयान के अनुसार, दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। अधिकारियों को शक है कि विदेशी नागरिकों के साथ दिल्ली में संदिग्ध नेटवर्क तो शामिल नहीं है।
नमकीन फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट
वहीं, दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में शनिवार सुबह एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग जाने से विस्फोट हो गया, जिससे चार कर्मचारी झुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
झुलसे कर्मचारियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधिकारियों ने बताया कि यह दो मंजिला इमारत है और आग भूतल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण हुए विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर मौजूद चार कर्मचारी झुलस गए। उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
भाषा के इनपुट के साथ