Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ये तो गजब हो गया! मुंह से निगल गए 17 करोड़ का संदिग्ध माल, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए दो विदेशी नागरिक

ये तो गजब हो गया! मुंह से निगल गए 17 करोड़ का संदिग्ध माल, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुए दो विदेशी नागरिक

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर ये कार्रवाई की गई है। जहां फिलीपीन से आए दो विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी अब उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 28, 2024 12:17 IST, Updated : Dec 28, 2024 12:30 IST
एयरपोर्ट से दो नागरिक गिरफ्तार
Image Source : FILE PHOTO एयरपोर्ट से दो नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। फिलीपीन के दो नागरिकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगल लिए थे। सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

 कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगले

आरोपियों को पिछले दिनों बैंकॉक से यहां पहुंचने पर रोका गया। जांच के दौरान दोनों यात्रियों ने 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की है। अधिकारियों ने दोनों विदेशी नागिरकों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है। 

करोंड़ों का माल बरामद

सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों यात्रियों से कुल 156 कैप्सूल बरामद किए गए। बयान के अनुसार, दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। अधिकारियों को शक है कि विदेशी नागरिकों के साथ दिल्ली में संदिग्ध नेटवर्क तो शामिल नहीं है।

नमकीन फैक्ट्री में आग लगने से विस्फोट

वहीं, दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में शनिवार सुबह एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग जाने से विस्फोट हो गया, जिससे चार कर्मचारी झुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

झुलसे कर्मचारियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि यह दो मंजिला इमारत है और आग भूतल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण हुए विस्फोट में फैक्ट्री के अंदर मौजूद चार कर्मचारी झुलस गए। उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement