Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. नए साल के पहले दिन जाम हुई दिल्ली, इंडिया गेट पर उमड़ी हजारों की भीड़; देखें VIDEO

नए साल के पहले दिन जाम हुई दिल्ली, इंडिया गेट पर उमड़ी हजारों की भीड़; देखें VIDEO

दिल्ली के प्रमुख स्थानों इंडिया गेटस बंगला साहिब गुरुद्वारा, कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, झंडेवालान मंदिर, जीटी रोड पर खाटू श्याम मंदिर और दक्षिण दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में आज भारी भीड़ रही।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 01, 2025 22:04 IST, Updated : Jan 01, 2025 22:07 IST
india gate
Image Source : PTI इंडिया गेट पर उमड़ा लोगों का हुजूम

दिल्ली में नए साल के पहले दिन इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और शहर भर के धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया और प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। इंडिया गेट पर ‘सी-हेक्सागन’ में कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ जमा हो गई जिससे जाम की स्थिति बन गई। अन्य प्रमुख स्थानों में बंगला साहिब गुरुद्वारा, कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, झंडेवालान मंदिर, जीटी रोड पर खाटू श्याम मंदिर और दक्षिण दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में भी भारी भीड़ रही।

इतनी भीड़ कभी नहीं देखी

नॉर्थ दिल्ली की रहने वाली दीपाली वर्मा ने कहा कि वह हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेने आई थीं। वर्मा ने कहा, “मैं सभी को शांति और समृद्धि से भरे नववर्ष की शुभकामनाएं देती हूं। मैं अपने पति और बेटे के साथ यहां मंदिर में पूजा करने और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने आई हूं।”

india gate

Image Source : PTI
इंडिया गेट पर नववर्ष का जश्न मनाने उमड़ी भीड़।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस का मुख्य ध्यान इंडिया गेट, अशोक रोड, हनुमान मंदिर और कनॉट प्लेस पर था। उन्होंने कहा, “हमने इंडिया गेट के सी-हेक्सागन में 11 सड़कों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। ऑटो-रिक्शा को सी-हेक्सागन पर खड़े होने की अनुमति नहीं दी जा रही है और आगंतुकों को यातायात व्यवधान को कम करने के लिए इंडिया गेट परिसर के भीतर रहने के लिए कहा गया।”

मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें

दिल्ली मेट्रो में भी भीड़भाड़ रही और प्रमुख स्टेशनों पर लंबी कतारें देखी गईं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के मशहूर बाजारों में भी खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कमला नगर, सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, सदर बाजार, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्सटेंशन और करोल बाग जैसे बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ दिखी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली पुलिस ने धड़ाधड़ काटे चालान, मुंबई में भी रिकॉर्ड जुर्माना वसूल

दिल्‍ली मेट्रो की ‘स्कैनिंग मशीन’ से पलक झपकते ही उड़ा दिया गहनों से भरा बैग, यूं पकड़ी गई 'चोरनी'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement