Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के व्यापारियों ने की मांग, वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाए

दिल्ली के व्यापारियों ने की मांग, वीकेंड कर्फ्यू के बाद अब नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाए

दिल्ली के व्यापारियों तथा दुकानदारों का कहना है कि दुकान बंद करने के समय को बढ़ा देना चाहिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 02, 2022 19:30 IST
Night Curfew, Delhi Night Curfew, Delhi Businessmen Night Curfew- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली के बाजार संघों ने कहा कि सरकार को अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के बारे में सोचना चाहिए।

Highlights

  • बाजार संघों ने कहा कि सरकार को अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के बारे में सोचना चाहिए।
  • बाजार संघों ने कहा कि सरकार के फैसले से उनके कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
  • राष्ट्रीय राजधानी में अभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल रही हैं।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले कम होने के बीच विभिन्न बाजार संघों ने कहा कि सरकार को अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इससे उनके कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने पिछले हफ्ते एक बैठक में दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलने के नियम और वीकेंड कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया था। बैठक के दौरान निर्णय किया गया था कि राष्ट्रीय राजधानी में नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में अभी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल रही हैं।

‘दुकान बंद करने के समय को बढ़ा देना चाहिए’

दिल्ली के व्यापारियों तथा दुकानदारों का कहना है कि दुकान बंद करने के समय को बढ़ा देना चाहिए। ‘सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक के समय ने वास्तव में वैश्विक महामारी और प्रतिबंधों से पहले से प्रभावित बिक्री को और प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, ‘ऑड-ईवन नियम हटने के बाद भी हमारी कुल बिक्री केवल 40 फीसदी है। इसके अलावा, सुबह अधिक लोग नहीं आते। सर्दियों का अधिकतर सामान हमारे पास बिना बिके ही पड़ा है।’

‘दुकानें अधिक समय तक खुली रहने दें’
रंधावा ने कहा, ‘फुटपाथ पर सामान बेचने वाले रेहड़ीवाले सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, क्योंकि उनमें से 75 फीसदी को पुलिस हटा देती है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि दुकानें अधिक समय तक खुली रहने दें, जैसे रात नौ बजे या रात 9.30 बजे तक।’ बाजार संघों ने कहा कि दुकानदार रात 8 बजे से पहले अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर देते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर समय सीमा से परे कुछ समय के लिए भी दुकान खुली रहती है तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

‘हमारी बिक्री प्रभावित हो रही है’
लाजपत नगर व्यापारी संघ के महासचिव अश्वनी मारवाह ने कहा, ‘दुकानों के बंद होने का समय वास्तव में शाम 7.15 बजे है, क्योंकि रात 8 बजे के कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए दुकानदार शटर गिराने लगते हैं। ग्राहक कर्फ्यू शुरू होने से पहले बाजारों से निकलने की जल्दी में होते हैं। इससे हमारी बिक्री प्रभावित हो रही है। हमारी मांग है कि सुबह 10 से रात 9 बजे के बीच दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। कोविड-19 के मामले कम हो रहे हैं और सभी दुकानदारों का पूर्ण टीकाकरण भी हो चुका है। हम कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं, क्योंकि हम भी जिम्मेदार नागरिक हैं।’

मंगलवार को आए थे 2683 नए मामले
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 2,683 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.09 प्रतिशत थी। वहीं, 27 और लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई। दिल्ली में 13 जनवरी को सर्वाधिक 28,867 दैनिक मामले सामने आए थे। 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो कोविड-19 की मौजूदा लहर में सर्वाधिक थी। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement