नई दिल्ली. भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair) के टिकट दिल्ली के 65 मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro Stations) पर उपलब्ध होंगे। इस मेले का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक होगा। कोविड-19 के कारण पिछले साल यह मेला आयोजित नहीं हो पाया था।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि वह भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF) के प्रवेश टिकटों की बिक्री 'व्यावसायिक दिनों' (बिजनेस डेज) के लिए 14 नवंबर से शुरू करेगा और 19 नवंबर से आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी।
Trade Fair के 'व्यावसायिक दिन' 14 से 18 नवंबर तक होंगे और आम जनता 19 से 27 नवंबर तक मेले में आ सकेगी। DMRC ने बताया कि IITF के प्रवेश टिकट केवल 65 चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। टिकट इन स्टेशन के ग्राहक सेवा केंद्रों से सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खरीदे जा सकते हैं।