Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों को चाकू से उतारा मौत के घाट

दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों को चाकू से उतारा मौत के घाट

दिल्ली में तीन लोगों की हत्या से सनसनी मच गई। बदमाशों ने मां-बाप और बेटी को मार डाला और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 04, 2024 9:00 IST, Updated : Dec 04, 2024 10:25 IST
मृतक बेटी और उसके माता-पिता की फाइल फोटो
Image Source : INDIA TV मृतक बेटी और उसके माता-पिता की फाइल फोटो

नई दिल्लीः राष्ट्रीय दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने मां, बाप और बेटी की हत्या कर दी। घटना के दौरान बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था। जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उनका बेटा यानी परिवार का चौथा सदस्य बाहर घूमने गया था। पुलिस मौके पर मौजूद है।

चाकू गोदकर की हत्या

मृतकों की पहचान राजेश (53 वर्ष) कोमल (47 वर्ष) और कविता (23साल) के रूप में हुई है। तीनों की हत्या चाकू गोदकर की गई है। हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शादी के साल गिरह के दिन हुई हत्या

बेटा सुबह 5:00 बजे टहलने के लिए निकला था और बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे लौटा तो उसे भयावह मंजर दिखा। परिवार के तीन लोगों के शव देखकर बेटा बेहोश हो गया। यह वारदात जोड़े की शादी की सालगिरह पर हुई। पुलिस को संदेह है कि हत्याएं सुबह 5:00 से 7:00 बजे के बीच हुई हैं। अधिकारियों ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 मंगोलपुरी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या 

इससे पहले सोमवार को बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई।  मृतक के भतीजे ने बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ‘के ब्लॉक’ के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए। पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement