भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला। नई दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के CM अविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने (अरविंद केजरीवाल) जेल में भी मसाज का इंतजाम कर दिया। इन्होंने शिक्षा में भी अच्छा काम किया 'जो लोग रेपिस्ट थे उसे थेरेपिस्ट बना दिया'। नड्डा ने कहा कि 'मनीष सिसोदिया को तो शर्म आनी चाहिए, रेपिस्ट को थेरेपिस्ट बना दिया। वे सरेआम दुनिया के सामने धूल झोंकने का काम करते हैं।'
काम किया है, काम करेंगे, लोगों की सेवा करते रहेंगे: नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अपने संबोधन में बताया कि 5 लाख 82 हजार स्ट्रीट लाइट में नए एलईडी बल्ब लगाए गए। साढ़े 9 लाख पुराने बल्ब को निकालकर नए LED बल्ब लगाए गए। 80% घरों से आज डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन हो रहा है। स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस चल रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने काम किया है काम करेंगे और लोगों की सेवा करेंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि 70 हजार अनाधिकृत घरों को रेगुलराइज करने का काम हमारी एमसीडी ने किया। उन्होंने बताया कि 13 हजार कर्मचारियों को एमसीडी ने रेगुलराइज किया। साथ ही 17 मल्टी लेवल पार्किंग कंस्ट्रक्शन करके बनाया। 9 मल्टी लेवल पार्किंग पर काम चल रहा है।
'घटिया राजनीति कर रही दिल्ली सरकार'
दिल्ली सरकार ने MCD को और MCD के माध्यम से राजनीति में घटिया हरकत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली की AAP सरकार ने MCD का बजट बढ़ाने की बजाय, घटाने का काम किया।
कोरोनाकाल में काम करने वालों को देता हूं बधाई: बीजेपी अध्यक्ष
जेपी नड्डा ने कहा कि 'मैं अपने पार्षदों, सफाईकर्मियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा के साथ अपने आप को जोड़े रखा। कोरोना में लॉकडाउन के दौरान भी हमारे सफाई कर्मियों ने अपने कार्यों में कोई कमी नहीं की।'