Highlights
- दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल
- CADD के मुताबिक 21 साल से पहले 89% लोगों ने पी शराब
- 17 फीसदी लोगों ने 13-15 साल की उम्र में पहली बार शराब पी
दिल्ली में कम उम्र में शराब पीने वाले 43 फीसदी से ज्यादा लोग हफ्ते में दो से चार बार मदिरा का सेवन करते हैं। 89 प्रतिशत से अधिक लोगों ने बताया कि उन्होंने 21 साल का होने से पहले ही शराब पीना शुरू कर दिया था। यह बात एक नए सर्वेक्षण में सामने आयी है। दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल है। सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब 44.5 प्रतिशत लोगों ने माना है कि वे शराब पीने के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। तेज गति से बाइक चलाते हैं और बाइक से स्टंट करते हैं। उन्होंने यह भी माना कि वे मदिरा का सेवन करने के बाद कार में सीट बेल्ट लगाने और बाइक पर हेलमेट पहनने जैसे सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं करते हैं।
सर्वे: 17 फीसदी लोगों ने 13-15 साल की उम्र में पहली बार पी शराब
यह सर्वेक्षण ‘कंप्युनिटी एगेंस्ट ड्रंकन ड्रइविंग (सीएडीडी) ने 20 नवंबर से 31 दिसंबर 2021 तक किया। इसमें शराब की 50 प्रमुख दुकानों, बार और रेस्तरां के बाहर करीब 10,000 लोगों से बातचीत की गई। बताने वालों में 5976 पुरुष और 4024 महिलाएं शामिल थीं, जिनकी उम्र 25 साल से कम थी। सर्वेक्षण में उल्लेखित किया गया है कि 17 फीसदी लोगों ने 13-15 साल की उम्र में पहली बार शराब पी थी जबकि 37.1 प्रतिशत ने 16-18 वर्ष की आयु में शराब पी थी। इनपुट-भाषा
करीब 89.4 % लोगों ने 21 साल से पहले शराब का सेवन किया
सर्वेक्षण में कहा गया है कि चिंता की बात यह है कि करीब 89.4 फीसदी लोगों ने 21 साल की उम्र से पहले ही शराब का सेवन किया था। सर्वेक्षण में शामिल व्यक्तियों में से 35.8 फीसदी ने स्वीकार किया कि वे शराब पीने के बाद झगड़ा करते हैं । 19.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे शराब का सेवन करने के बाद अन्य लिंग वालों के साथ आक्रामक व्यवहार करते हैं ।