Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव: नामांकन पर्चा भरने लिए तिहाड़ से बाहर आए ताहिर हुसैन, दिल्ली दंगा मामले में आरोपी

दिल्ली चुनाव: नामांकन पर्चा भरने लिए तिहाड़ से बाहर आए ताहिर हुसैन, दिल्ली दंगा मामले में आरोपी

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल से रिहा किया गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 16, 2025 11:39 IST, Updated : Jan 16, 2025 11:57 IST
ताहिर हुसैन
Image Source : FILE PHOTO ताहिर हुसैन

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले चुनावी तैयारियों के साथ नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली दंगे के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को तिहाड़ से रिहा किया गया है। ताहिर हुसैन को हिरासत में पैरोल दी गई है। इसके तहत वह कुछ समय के लिए जेल से बाहर आए। जेल के सूत्रों के अनुसार, हुसैन को दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल से रिहा किया गया और वह गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे जेल से बाहर आए।

मुस्तफाबाद से AIMIM प्रत्याशी

ताहिर हुसैन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। यह विधानसभा सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित है, जहां 2020 में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 53 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।

दिल्ली हाई कोर्ट ने ताहिर हुसैन को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को दंगों से संबंधित हत्या के एक मामले में हिरासत में पैरोल दी। ताहिर हुसैन की तरफ से अंतरिम जमानत की अर्जी पेश करते हुए वकील रेबेका जॉन ने कहा था कि विधानसभा चुनावों में नामांकन करना एक जटिल प्रक्रिया है, जिसे 17 जनवरी तक पूरा करना है। 

कस्टडी परोल की कुछ शर्तें

  • नामांकन प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति से बातचीत नहीं करेंगे।
  • किसी भी मोबाइल, लैंडलाइन या इंटरनेट का इस्तेमाल नही करेंगे।
  • मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे।
  • परिवार के सदस्य मौजूद रह सकते हैं, लेकिन उन्हें नामांकन दाखिल करने की तस्वीरें खींचने या सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं।

ये भी पढ़ें-

झगड़ा हुआ तो प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका ने लाश को घर से 50 मीटर दूर फेंका

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को दी थी धमकी, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement