स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां अब दिल्ली पुलिस की टीम आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता और उनकी पत्नी से पूछताछ कर सकती है। वहीं दूसरी निर्भया की मां आशा देवी अब स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतर चुकी हैं। दरअसल निर्भया की मां आशा देवी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए आशा देवी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं कि वो दिल्ली के भाई हैं बेटे हैं तो उन्हें इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आशा देवी ने कहा कि मैंने खुद देखा है कि सालों तक स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर महिलाओं के लिए काम किया है।
स्वाति मालीवाल के समर्थन में आईं निर्भया की मां
आशा देवी के इंटरव्यू के वीडियो को स्वाति मालीवाल ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए आशा देवी के बयान पर स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि अभी कुछ नेता आशा देवी को भी मेरा समर्थन करने के लिए भाजपा का एजेंडा बता देंगे। इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा, "निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ़ की लंबी लड़ाई लड़ी है। जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सज़ा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था। आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ। पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी BJP एजेंट बता देंगे।"
अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से होगी पूछताछ
बता दें कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए बिभव कुमार पर आरोप लगाया है कि जब वे केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची तो बिभव ने कथित तौर पर उनसे बदसलूकी और मारपीट की। इसके बाद से ही यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है और जुबानी जंग भी जारी है। इसी मामले में दिल्ली पुलिस की टीम अरविंद केजरीवाल के परिवार से भी पूछताछ कर सकती है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली पुलिस उनके माता पिता से पूछताछ करने वाली है। हालांकि इसके पीछे का उन्होंने कुछ कारण नहीं बताया है।