Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस ने AAP सांसद का दर्ज किया बयान

स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस ने AAP सांसद का दर्ज किया बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस की टीम गुरुवार को चार घंटे से अधिक समय तक उनके आवास पर रही। पुलिस ने मामले के संबंध में मालीवाल का बयान दर्ज किया है।

Reported By : Kumar Sonu, Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : May 16, 2024 19:26 IST, Updated : May 16, 2024 20:15 IST
Swati Maliwal,
Image Source : FILE स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज कर लिया है। इसके साथ अबतक राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना यह मामला कानूनी कार्रवाईयों की ओर बढ़ता नजर रहा है। स्वाति मालीवाल करीब 4 घंटे से ज्यादा समय तक दिल्ली पुलिस की टीम आज स्वाति मालीवाल के घर पर मौजूद रही। इस दौरान बदसलूकी मामले में उनके बयान लिए गए। जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल DCP नार्थ अंजीता के सामने स्वाति ने बयान दर्ज कराया।

बयानों के आधार पर होगा कानूनी एक्शन

सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। सीएम आवास में स्वाति के साथ जो भी हुआ था सब बताया है, स्टेटमेंट दिया है। स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताया। किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू की।

जल्द एफआईआर दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस

सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए विभव के खिलाफ शिकायत दी है और पूरा घटनाक्रम बताया है कि सीएम आवास में उनके साथ विभव ने किस तरह बदसलूकी की। सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में जल्द एफआईआर दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शिकायत में विभव कुमार का नाम दर्ज किया है। लीगल टीम से बात करके दिल्ली पुलिस जल्द एफआईआर दर्ज करेगी।

नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल केस की एफआईआर लोकल पुलिस यानी नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ही करेगी। स्पेशल सेल के अधिकारी प्रमोद सिंह कुशवाहा स्वाति मालीवाल के घर जरूर गए थे क्योकि वे काफी अनुभवी अधिकारी हैं, लेकिन एफआईआर लोकल पुलिस करेगी।

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement