आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले ने हर किसी को हैरान कर के रख दिया है। लोग इस बात से और ज्यादा हैरान हैं कि मालीवाल से मारपीट दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर की गई है। स्वाति से मारपीट का आरोप केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर है। सूत्रों के मुताबिक, अपने बयान में स्वाति ने कहा है कि जब उनके साथ मारपीट हुई उस वक्त केजरीवाल भी सीएम आवास पर मौजूद थे। इस पूरी घटना को समझने के लिए हम आपके लिए लाए हैं पूरी टाइमलाइन। आइए समझते हैं कि इस पूरे मामले में अभ तक क्या-क्या हुआ है।
13 मई, 2024
- सुबह 9:10 बजे सीएम हाउस पहुंचीं मालीवाल
- सुबह 9:34 बजे सीएम हाउस से स्वाति का PCR कॉल
- स्वाति ने पुलिस को अपने साथ मारपीट की जानकारी दी
- स्वाति की कॉल पर केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस
- स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंच गईं
- लिखित शिकायत दिए बिना वापस लौट गईं स्वाति
14 मई, 2024
- स्वाति मालीवाल से बदसलूकी खबर सामने आई
- AAP सांसद संजय सिंह ने घटना की निंदा की
- संजय सिंह ने मामले में सीएम से एक्शन का भरोसा दिया
15 मई,2024
- बीजेपी का दिल्ली में सीएम हाउस के पास प्रोटेस्ट
- बीजेपी ने केजरीवाल से एक्शन लेने की मांग की
16 मई,2024 - SUB HDR
- पीए बिभव कुमार को लेकर केजरीवाल लखनऊ पहुंचे
- स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी
- दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया
- AIIMS में स्वाति मालीवाल का मेडिकल हुआ
- बिभव कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज
ये भी पढे़ं- बढ़ सकती हैं केजरीवाल की मुसीबतें, सुप्रीम कोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट में इन मामलों के लिए अहम दिन आज
केजरीवाल के पीए की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की टीमें, सीएम से भी पूछताछ होगी