Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली मेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को भेजा नोटिस, सोमवार को होगी सुनवाई

दिल्ली मेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पीठासीन अधिकारी को भेजा नोटिस, सोमवार को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की एक याचिका पर MCD सदन के पीठासीन अधिकारी को नोटिस भेजा है। इसके साथ ही अब इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

Reported By : Gonika Arora Written By : Sudhanshu Gaur Updated on: February 08, 2023 13:01 IST
 सुप्रीम कोर्ट- India TV Hindi
Image Source : FILE सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली मेयर मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सदन के पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट में दलील देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दिल्ली में अभी कोई मेयर नहीं है। कई मामले बहुत अर्जेंट हैं। जोकि सुलझाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि संवैधानिक तौर पर नॉमिनेटेड सदस्य वोट नहीं कर सकते। जिसके बाद जज ने कहा कि अगर उन्हें वोट करने की इजाज़त दी भी जाए, तब भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा। 

BJP और AAP ने एक दूसरे पर लगाए आरोप

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि AAP MCD में बहुमत होने के बावजूद महापौर और उप महापौर के चुनाव से भाग रही है। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी चुनाव से डरी हुई है। वहीं, AAP के सांसद संजय सिंह ने BJP पर दिल्ली के '2 करोड़ लोगों' की ओर से उनकी पार्टी व अरविंद केजरीवाल को दिए गए जनादेश का ‘गला घोटने’ का आरोप लगाया था। संजय सिंह ने कहा था कि इन चुनावों में बीजेपी बुरी तरह हार रही है।

पार्षदों ने जमकर की थी तोड़फोड़ 

6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के दौरान सदन में जमकर बवाल हुआ था। दिल्ली के पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा काटा था उअर तोड़फोड़ की थी। सदन में लगे माइक और कुर्सियों को भारी नुकसान भी पहुंचा था। अब खबर आ रही है कि इस नुकसान की भरपाई पार्षदों से ही कराई जायेगी। मीडिया में आई खबर के अनुसार, दिल्ली नगर निगम सदन में पिछले दिनों 6 जनवरी को हुए हंगामे के दौरान जो भी कुछ नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई निगम पार्षदों से की जाएगी। इसके लिए वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिससे कि आसानी से दोषियों से सदन में हुए नुकसान की भरपाई कराई जा सकेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement